नीमच : जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी (दिशा कमेटी) समिति की बैठक शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर की उपस्थिति एवं लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिह चौहान, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल एवं समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्र, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, डीएफओ श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।