होलकर साइंस कॉलेज में हुए हंगामे पर कलेक्टर आशीष सिंह सख्त एक्शन की तैयारी में हैं। सोमवार को होली इवेंट के लिए छात्रों ने 150 प्रोफेसरों को बंधक बना लिया और मामला तुरंत कलेक्टर के पास पहुंचा। कलेक्टर के आदेश पर मंगलवार को प्रशासन की टीम ने छह घंटे तक जांच-पड़ताल की। जांच दल ने छात्र नेताओं के बयान लिए, सीसीटीवी फुटेज देखे और प्रोफेसरों से बातचीत की। फुटेज में पूरी घटना की पुष्टि हुई है। घटना से नाराज प्रोफेसरों ने फैसला किया है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे काली पट्टी बांधकर पढ़ाएंगे।
जांच की जिम्मेदारी एडीएम व अतिरिक्त संचालक राजेंद्र रघुवंशी को सौंपी गई है। मंगलवार दोपहर 2 बजे वे कॉलेज पहुंचे। गुंडागर्दी करने के आरोपी छात्र आलेख द्विवेदी, पीयूष, सना दीक्षित और सचिन राजपूत को बुलाया गया। जांच अधिकारियों के सामने ये सभी छात्र अपनी बारी का इंतजार करते हुए चुपचाप बैठे रहे। रात 8 बजे तक जांच व बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चलती रही। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटनाक्रम की पुष्टि हो चुकी है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी जांच दल को सौंप दिए हैं। अफसरों के अनुसार, जांच की दो रिपोर्ट तैयार कर अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग और कलेक्टर को सौंपी जाएगी।