मप्र में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां लगातार तापमान में गिरावट आ रही थी वहीं शुक्रवार से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। यानी, पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सर्दी का असर सुबह और रात में ही देखने को मिलेगा।
वर्तमान में कोई मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं: वर्तमान में मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है।मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव था। इस वजह से प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिला, लेकिन यह सिस्टम अब लौट गया है। इसलिए शुक्रवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस वजह से धार, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, दमोह, खजुराहो, मंडला में पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया। रतलाम में 2.2 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद तापमान 32.2 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 28.4 डिग्री, इंदौर में 29.1 डिग्री, ग्वालियर में 29.5 डिग्री, उज्जैन में 30.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 29.3 डिग्री दर्ज किया गया।