हॉरर फिल्म निर्माण के लिए मध्य प्रदेश बना आकर्षण; प्रदेश की प्रतिभाओं को मिल रहा अवसर

Spread the love

नीमच।(एपी न्यूज़ एक्सप्रेस) । मध्य प्रदेश शासन किसी सकारात्मक पहल की बदौलत बॉलीवुड फिल्म निर्माता का रुझान मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए लगातार बढ़ रहा है और मध्य प्रदेश में छोटी-बड़ी फिल्मों के नजारे दिखाई देने लगे हैं। वैसे भी अगर देखा जाए तो फिल्मों के लिए मांडव महाकाल आदि स्थल पूर्व में भी दर्शकों के लिए उदाहरण बने हैं जिसमें देश के बड़े सितारों ने अभिनय कर राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश की धरा के भाल पर गौरव का तिलक लगाया है। वर्तमान में बॉलीवुड की तर्ज पर यहां बनाई जाने वाली छोटी-छोटी फिल्में जिसके मध्य प्रदेश की प्रतिभाओं को बेहतर अवसर देने की और अगर कर दिखाई दे रही है।
उक्त बात पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं जाने माने कवि ब्रजकिशोर पटेल ने एपी न्यूज एक्सप्रेस से अपनी मुलाकात में कहा कि उन्हें भी बॉलीवुड की हॉरर फिल्म सीजन में सिहरन में नायक के पिता की भूमिका मिली है जिसका वह निर्वाह कर रहे हैं। वैसे पूर्व में भी पटेल आकाश-वाणी के महत्वपूर्ण किरदार अभिनीत कर दर्शकों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। सिहरन फिल्म में फिल्मों, टीवी सीरियलों, बेब सीरीजों के अनेक जाने माने कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आयेंगे। इनमें प्रमुख है स्व महमूद जूनियर, गदर- 02 फेम मुश्ताक खान, आश्रम-3 फेम नीरजसिंह राजपूत, रामायण सीरियल के कुंभकर्ण फेम अब्दुल गफ्फार, कल्पना श्रीवास्तव, वागले की दुनिया फेम प्रताप वर्मा, राजू हरसाना, हरी चौरसिया, विकास नरवरिया आदि शामिल हैं। श्री पटेल की इस उपलब्धि पर कई मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। फिल्म सिहरन में नायक की दोहरी भूमिका में उभरते हुए युवा अभिनेता अभिषेक शर्मा, नायिका की भूमिका में कामाक्षी फेम आराधना सचान नजर आएंगे। मुख्य खलनायक की अहम भूमिका में सत्यम शुक्ला नजर आयेंगे। प्रसिद्ध कवि ब्रजकिशोर पटेल ने नायक गोपाल (अभिषेक शर्मा) के पिता की हृदयस्पर्शी भूमिका अभिनीत की है। उल्लेखनीय है कि श्री पटेल इसके पूर्व बेब सीरीज मिशन इंदौर में भी अपने किरदार का जलवा दिखा चुके हैं। प्रोडक्शन हेड आराधना सचान ने बताया कि पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है और फिल्म सिहरन मार्च 2024 तक देश भर के थियेटर में प्रदर्शित की जाने की संभावना है। छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा में निर्माता हरी चौरसिया और निर्देशक मनीष वर्मा ने अपनी हारर -कामेडी फिल्म सिहरन का एक महीने का शूटिंग शेड्यूल कंप्लीट कर फिल्म का छायांकन पूरा किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *