नीमच। ग्राम जमुनियांकलां से खाटूश्याम धाम के लिये 200 लोगों का जत्था दिनेश प्रजापत, विजेश कुमावत, बबलू प्रजापति, भावेश राठोर के नेतत्व में पैदल रवाना हुआ। शनिवार का रवाना हुई इस पदयाऋा का अर्जुन गुर्जर मित्र मण्डल द्वारा हिंगोरिया बालाजी मंदिर पर फल, फुलों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अर्जूुन माली, योगेन्द्र हीर, कमलेश सोलंकी, बंटी सोनी, दक्ष जायसवाल, भेनीराम गुर्जर, मंगल गुर्जर, बाबू गूुर्जर, शिवा गुर्जर, राहुल गुर्जर, निशी कालानी आदि उपस्थित थे।
खाटूश्याम पदयात्रा का किया स्वागत

