आज वैकुंठ चतुर्दशी पर धार्मिक नगरी में हरिहर मिलन का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। हरिहर मिलन के अवसर पर बाबा महाकाल सृष्टि का भार सौंपने के लिए आज रात 11 बजे हरि के दरबार (गोपाल मंदिर) पहुंचेंगे। महाकाल मंदिर से बाबा की पालकी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं। हरिहर मिलन की सवारी में पटाखे और हिंगोट चलाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। पुलिस प्रशासन पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी करेगा। उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने हरिहर मिलन समारोह के दौरान पटाखे और हिंगोट पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस को निर्देशित किया गया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हरिहर मिलन समारोह के दौरान हिंगोट और पटाखे चलाने से कई लोग घायल हो चुके हैं। आमजन की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।