नीमच।
अर्जुन लाल सैनी (गोपी मिष्ठान ) के भतीजे , स्व. राधेश्याम जी के सुपुत्र, त्रिलोक, स्व.गोपी व राजेश के छोटे भाई एवं अमर के बड़े भाई, सूर्या, वेदांग व आयुष्मान के चाचाजी, तीर्थ व मन के पिताजी योगेश सैनी का आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी शवयात्रा दिनांक 14 नवम्बर 2024, गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे निज निवास – 26, मूलचंद मार्ग, गार्डन स्कूल के सामने, नीमच से शव वाहन द्वारा मुक्तिधाम, सिटी रोड़, नीमच ले जाई जाएगी।