ग्रेटर नोएडा के दादरी में दोस्तों ने ही गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत दोस्त विशाल राजपूत और जीत चौधरी ने संजय को थाना मधुबन बापूधाम के अक्षय एंक्लेव की जैन बिल्डिंग स्थित घर बुलाया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने पैसे और गहने हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया। कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या: गाजियाबाद के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की दोस्तों ने कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोप है कि एक साथ बीयर पीने के बाद प्रॉपर्टी डीलर से सोने की चेन, ब्रेसलेट व अन्य जेवरात और नकदी लूटी और फिर हत्या कर दी। आरोपियों ने दादरी कोतवाली क्षेत्र के नंगला नैनसुख गांव के पास कार में शव रखकर आग लगा दी। कार में आग लगी देखकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दादरी कोतवाली पुलिस ने शव की पहचान कर जांच शुरू की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया