बुधनी में चुनावी बिगुल बजने के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान बुधवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के गोपलापुर और भेरूंदा में कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, मैं राजनीतिक परिवार से हूं और आपके बीच लंबे समय से आ रहा हूं, मुझे पता है कि, पिता पद पर हैं तो ये शोभा नहीं देता कि, मैं भी चुनाव लड़ूं। मुझे टिकट मिलना उचित नहीं है और मैं टिकट की लालसा के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए काम नहीं करता हूं। कार्तिकेय ने कहा कि, क्षेत्र में भाजपा का विधायक होगा तो ही हम सभी का अस्तीत्व होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार हम सभी को एक माला में पिरोकर रखते हैं। अगर इस क्षेत्र से विरोधी दल के नेता जीतकर आते हैं तो विकास की एक ईट भी नहीं लगेगी। हमने बुधनी में ऐतिहासिक चुनाव लड़े हैं और जीते हैं। यहां व्यक्तिगत चुनाव नहीं होते हैं, यहां व्यक्ति जरूरी नहीं है बल्कि बुधनी की जनता और कार्यकर्ता जरूरी हैं।
जनता के प्रेम के आगे स्वर्ग का सिंहासन भी फीका
कार्तिकेय ने कहा कि बुधनी के मेरे वरिष्ठों, कार्यकर्ताओं और साथियों ने केन्द्रीय नेतृत्व तक मेरा नाम पहुंचाया है, मेरे लिए इतना ही काफी है, आपका इस प्यार और स्नेह के आगे मुझे स्वर्ग केा सिंहासन भी फीका लगता है। मैं दोनों हाथ जोड़कर प्रदेश नेतृत्व, राष्ट्रीय नेतृत्व और आप सभी को प्रणाम करता हूं।