दो माह तक जिले में उपस्थित नहीं रहेंगे कलेक्टर, जाने वजह….

Spread the love

नीमच। ए पी न्यूज़। जनवरी और फरवरी माह में मध्य प्रदेश के 30 से ज्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं रहेंगे। इनमें 20 से ज्यादा अधिकारी कलेक्टर के पद पर पदस्थ है। याने मध्य प्रदेश के 55 में से लगभग 25 कलेक्टर अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहेंगे। शेष आईएएस अधिकारी भी काफी महत्वपूर्ण पदों पर है उनके भी अनुपस्थित हो जाने से विभागीय कार्य प्रभावित होंगे । अधिकारियों के अपने पद से अनुपस्थित रहने की वजह प्रमोशन के लिए मिड करियर ट्रेनिंग लेने मसूरी जाना है।
भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को ऑफिशियल मेमो भेजा है। जिसके अनुसार 22 जनवरी से 16 फरवरी तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें केंद्र सरकार के पत्र ने एसे अधिकारियों की जानकारी दी है जिन्हें इस ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना है। यदि अधिकारी ट्रेनिंग नहीं करेंगे तो उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेगा। इस सूची में नीमच कलेक्टर दिनेश जैन का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पूर्व नीमच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व जिला पंचायत नीमच की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं वर्तमान बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल,
अनुराग वर्मा सतना कलेक्टर, अरुण परमार सिंगरौली कलेक्टर, श्रीमती प्रतिभा पाल रीवा कलेक्टर, अजय श्रीवास्तव मऊगंज कलेक्टर,
विकास मिश्रा डिंडोरी कलेक्टर, डॉ गिरीश कुमार मिश्रा बालाघाट कलेक्टर, प्रियंक मिश्रा धार कलेक्टर, ऋषि गर्ग हरदा कलेक्टर, अमन वीर सिंह बैतूल कलेक्टर, हर्ष दीक्षित राजगढ़ कलेक्टर आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *