MANASA NEWS: पुलिस हत्थे चढ़े 11 जुआरी , 5 फरार,..

Spread the love

मनासा : (सुभाष व्यास): पुलिस मनासा ने जुए सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर तीन ठिकानों पर दबिश देकर नीमच, मनासा और कुकडेश्वर के 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जबकि 5 फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार से ज्यादा की नगद राशि वह सात मोबाइल जप्त कर 13 जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया है।
मनासा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम माला हेड़ा में तीन अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही कर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे आरोपी भरत पिता श्रीराम माहेश्वरी गांधी चौक मनासा, प्रहलाद पिता रामेश्वर प्रजापत राम मोहल्ला मनासा, जाकिर हुसैन पिता चांद मोहम्मद मनासा, नागेश पिता देवीलाल खाती कुकडेश्वर, आरोपी मुन्नवर पिता मोहम्मद सिद्दिकी खड़ा शेर गली मनासा, रवि पिता रमेश नाथ योगी रामपुरा नाका मनासा, जयसिंह पिता किशनलाल रावत कचोली, सलीम मेवाती पिता नन्हे खां मेव मस्जिद वाली गली मनासा, लाला उर्फ प्रेम चंद्र मेघवाल खड़ा शेर गली मनासा, आशीष पिता रामचंद्र महाजन मनासा, मोहम्मद उमर पिता चांद मोहम्मद खारी कुआं, नीमच को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा व 55400 रु नगदी 7 मोबाइल एवं जुआ सामग्री जप्त की। आरोपी रसीद पिता हुसैन कुंजडा धोबी गली मनासा, कृष्ण गोपाल जटिया अम्बेडकर कॉलोनी मनासा, सलीम कुरैशी निवासी स्कीम नं. 09 नीमच, तपन खाती मालवीय मोहल्ला कुकड़ेश्वर, भूरा रावत भील गली मनासा मौके से फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *