MP NEWS : पोल पर चढ़ा बिजलीकर्मी करंट लगने से नीचे गिरा : गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Spread the love

रतलाम :  बिजली का फाल्ट सुधारने खंभे पर चढ़ा कर्मचारी करंट लगने से नीचे गिर गया। नीचे खड़े लोगों ने उसे जमीन पर गिरने से पहले पकड़कर बचाने के प्रयास किए। कर्मचारी को रतलाम में प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया है। इसका वीडियो सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों बिना सुरक्षा इंतजाम काम कराने के विरोध में कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सड़क पर जाम लगा दिया।

करंट से बेहोश होकर ऊपर ही चिपक गया आउटसोर्स कर्मचारी राकेश माली निवासी धानासुता सुबह करीब 10 बजे खंभे पर चढ़ा था। जैसे ही वह ऊपर पहुंचा अचानक तारों में करंट आ गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर वहीं चिपक गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने देखा और गांव के एक अन्य लाइनमैन मुकेश मकवाना को फोन कर बिजली बंद करने को कहा। बिजली बंद होने के बाद फकीरचंद रजक, राकेश को उतारने खंभे पर चढ़ा। वह ऊपर पहुंचा ही था कि राकेश नीचे आ गिरा। जानकारी के मुताबिक लाइनमैन मंगलसिंह की साथ में ड्यूटी थी, लेकिन वो वहां नहीं था। मंगलसिंह ने ही परमिशन लेकर बिजली सप्लाई बंद कराई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *