भोपाल : अब तक ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें मुस्लिम युवकों ने हिंदू लड़कियों को नाम बदलकर प्यार के जाल में फंसाया और दुष्कर्म कर उन्हें लव जिहाद में फंसाया। लेकिन, प्रदेश की राजधानी भोपाल में इससे ठीक विपरीत मामले सामने आया है। जहां, एक हिंदू युवक ने नाम बदलकर मुस्लिम युवती को फंसाया, उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर शादी के लिए उस पर धर्म बदलने का दबाव भी बनाया। इतना ही नहीं आरोपी पक्ष की एक हिंदू महिला भी युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाती रही। आरोपी युवक का वास्तविक नाम गिरीश सोनी है, युवती को उसने अपना नाम बादल बताया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।