रतनगढ़ : ग्राम पंचायत भगवानपुरा के सरपंच पति की रंगदारी व दादा गिरी से पीड़ित लोगों की माने तो सरपंच पति मदन गुजर ने अपनी दबंगई का आतंक फैला रखा है। जन चर्चा एवं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर अवैध रेती खनन अपनी दबंगता से लोगों की जमीने हड़पने में भी सिद्ध हस्त है। बताया जाता है कि इसके खिलाफ मामले भी दर्ज है। इसे थाना हाजरी भी देना पड़ती है। उसके बावजूद यह अपनी दबंगई से बाज नहीं आता है। एक मामले में इसकी शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक को पीड़ित द्वारा ज्ञापन भी दिया गया है। इसकी दबंगई का अंदाजा इस बात से भी लगाया जाता है कि यह थाने में भी दादागिरी से पेश आने की भूल करता रहता है। भगवानपुरा स्थित सोलर प्लांट के कर्मचारी भी इससे परेशान है क्योंकि यह उन्हें भी धमकता रहता है। यही नहीं प्लांट के गेट पर गाड़ी ले जाकर ठोकने का वीडियो भी सामने आया है।