*यह सत्ता का नहीं सच्चाई का चुनाव है-कमलनाथ* *सच्चाई का बटन दबाकर प्रदेश का भविष्य बनाना है*

Spread the love


नीमच।
आज कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन की अलख जगाने नीमच पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर धारदार हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव सत्ता का नहीं सच्चाई का चुनाव है। क्योंकि 18 साल की शिवराज सरकार ने इस प्रदेश को क्या दिया है यह आप अच्छी तरह से जानते हैं। शिवराज सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना की मौत, घोटाले, माफिया राज और शराब परोसने में महारथ हासिल की है और यही उनके कार्यकाल की उपलब्धियां है । इसलिए अब इस प्रदेश का भविष्य आपके सामने है जिसे उज्जवल बनाने के लिए आपको सच्चाई का बटन दबाना है।
उन्होंने कहा कि मैं ना तो महाराजा हूं ना किसान का बेटा हूं बल्कि आपका भाई हूं। शिवराज सिंह जी मुंह चलाने में माहिर हैं। उनकी झूठ की मशीन और मुंह बराबर चलते ही रहते हैं। इसलिए मैं तो उन्हें सलाह देता हूं कि वह मुंबई जाकर अपनी कला का प्रदर्शन करें और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें। शिवराज सरकार के कार्यकाल में शिक्षा चौपट हो गई, उद्योग धंधे चौपट हो गए, सुरक्षा व्यवस्था बदहाल है, भ्रष्टाचार का बोलबाला है, और घोटालों का विकास हुआ है। जो मध्य प्रदेश का नौजवान भविष्य का निर्माता है, वह केवल रोजगार, व्यवसाय मांग रहा है, हाथों को काम मांग रहा है । इसलिए मंदिर – मस्जिद में जाने से रोजगार और आर्थिक गतिविधियां नहीं बढ़ेगी बल्कि निवेश योजनाएं आएगी और उसमें घोटाला नहीं होगा तो इस प्रदेश के नौजवान को रोजगार मिलेगा। आप जानते हैं मेरी सरकार ने मध्य प्रदेश में अपनी सरकार के अति अल्प कार्यकाल में माफिया राज के खिलाफ शुद्ध का युद्ध चालू किया था। 27 हजार किसानों का कर्ज़ तत्काल माफ किया था ।1000 गौशालाओं का काम शुरू किया था । परंतु खरीद फरोख्त की राजनीति से मेरी सरकार गिर कर जब शिवराज पुनः मुख्यमंत्री बने तो तमाम योजनाएं बंद कर माफिया राज की शुरुआत हो गई। मैं तो कहता हूं शिवराज जी आईये आप अपने 18 साल का हिसाब दे दीजिए मैं अपने 15 माह का हिसाब दे दूंगा। मेरी सरकार ने नीति और नियत का परिचय दिया था। जबकि आपकी सरकार इतने वर्षों से झूठी घोषणाओं और बदहाल प्रदेश बनाने का परिचय दे रही है। क्योंकि शिवराज जी आपने 22 हजार घोषणाएं की पर कोई पूरी नहीं हुई। क्योंकि आपकी झूठ की मशीन चल रही है। अंत में कमलनाथ ने नौजवानों, उपस्थित जन समुदाय से आह्वान किया कि इस चुनाव में आपको सच्चाई का साथ देकर सच्चाई का बटन दबाना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जावद विधानसभा उम्मीदवार समंदर पटेल, नीमच विधानसभा उम्मीदवार उमराव सिंह गुर्जर व मानसा उम्मीदवार नरेंद्र नाहटा ने भी सभा को संबोधित किया। संचालन जिला चुनाव प्रभारी नूरी खान ने किया। जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा , तरुण बाहेती, मधु बंसल, भानु प्रताप राठौड़ विजय सक्सेना संपत स्वरुप जाजू आदी कांग्रेस कार्यकर्ता मंचासीन थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *