
नीमच।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, स्वीप नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में गुरुवार 2 नवंबर को शाम 4:00 बजे बस स्टैंड नीमच से मतदाता जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। जिला परिवहन अधिकारी नंदलाल गामड़ ने बताया कि वाहन रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, विजय टॉकीज, चौकन्ना बालाजी, रेलवे स्टेशन, सीआरपीएफ चौराहा, लायंस पार्क, एलआईसी चौराहा, मेसी शोरूम, विश्राम गृह नीमच होते हुए कलेक्टर कार्यालय नीमच पहुंची जहां उसका समापन हुआ। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम होता है जिसे बढ़ाने व अधिक से अधिक मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली का आयोजन किया गया है। रैली में सभी प्रकार के वाहन शामिल है जिन्होंने शहर में करीब 10 किलोमीटर का सफर तय कर मतदाताओं को जागरूकता संदेश दिया है । ताकि आगामी 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान का लक्ष्य पूरा किया जा सके।