भोपाल।
नामांकन वापसी के बाद जंग की स्थिति स्पष्ट होने के बाद कांग्रेस ने महा जनसंपर्क अभियान का ऐलान कर दिया है । जानकारी के अनुसार अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक प्रदेश में ताबड़ तोब रैलियां आयोजित कर अपने समर्थन का बिगुल बजाएगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन सहित राहुल और प्रियंका गांधी प्रदेश की 17 रैलियों में शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ , दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला अनुमानित 30 से 50 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।