जयपुर: राजस्थान रोडवेज के अलवर जिले में लक्ष्मणगढ़ में अनुबंध पर कार्यरत बुकिंग एजेंट एक ही डीएसए (डेली सेल अमाउंट) तीन से चार गाड़ियां चलाकर रोजाना 10 से 15 हजार रुपए का गबन कर रहा था। दो महीने की ऑडिट में यह बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच अलवर डिपो के चीफ मैनेजर को सौंपी गई है।
मामले में जयपुर से भी टीम आ सकती है। यदि मामले में गहनता से पड़ताल की जाए तो लाखों रुपए का गबन सामने आ सकता है। अलवर डिपो की ओर से लक्ष्मणगढ़ में टीनू शर्मा नामक व्यक्ति को बुकिंग एजेंट के रूप में टेंडर दिया हुआ था। एजेंट उसके यहां आने वाली रोडवेज बसों की बुकिंग में गड़बड़ी कर रहा था। वह एक ही बस के डीएसए को कॉपी कर तीन से चार बसों को दे रहा था तथा टिकट बुकिंग की राशि का गबन कर रहा था। अलवर डिपो के मुय प्रबंधक ने कार्रवाई करते हुए एजेंट टीनू शर्मा को ब्लैक लिस्ट कर उसकी बुकिंग विंडो को बंद करा दिया। सूत्रों के अनुसार बुकिंग एजेंट की दो महीने की ऑडिट में सामने आया है कि वह रोजाना 10 से 15 हजार रुपए का गबन कर रहा था। टीनू शर्मा पिछले करीब चार साल से बुकिंग एजेंट के रूप में काम कर रहा था। रोडवेज टिकट बुकिंग पर एजेंट को तीन प्रतिशत कमीशन मिलता है। अब तक वह कई लाख रुपए का गबन कर चुका है। इस पूरे मामले की अफसर गंभीरता से जांच करें तो कई लाख रुपए के गबन का खुलासा हो सकता है।