विधानसभा निर्वाचन ऑब्जर्वर पहुंचे नीमच

Spread the love

नीमच
विधानसभा निर्वाचन आब्जर्वर पंहुचे नीमच
नीमच । केन्द्रीय निर्वाचन आयोग नईदिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नीमच जिला हेतु 228-मनासा व 229-नीमच के लिये श्री किशन नारायणराव जावले आईएएस 2011 बैच मोबाईल नंबर 6268020690 तथा 230-जावद के लिये श्रीमती जे.विजया रानी आईएएस 2013 बैच मोबाईल नंबर 6268004654 को नियुक्त किया गया है। श्री जावले एवं श्रीमती विजया रानी प्रेक्षकगण का 29 अक्टुबर 2023 को नीमच जिले में आगमन हो गया है। प्रेक्षकगण खोर स्थित सुखानन्द गेस्ट हाऊस में आवास करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच द्वारा श्री किशन नारायणराव जावले के लाईजनिंग अधिकारी श्री आर.एन.व्यास जिला आबकारी अधिकारी (9907126655) तथा श्रीमती विजया रानी के लाईजनिंग अधिकारी श्री ए.एस.मोरे महाप्रबंधक उद्योग (7000158130) को नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री जावले प्रातः 9 से 11 आगन्तुकों से भेंट के लिये उपलब्ध रहेंगे।
इसके साथ ही भारतीय राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री बालाकृष्णन एस. मोबाईल नंबर 7725819893 को विधानसभा क्षेत्र 229-नीमच व 230-जावद के लिये व्यय प्रेक्षक एवं भारतीय राजस्व सेवा वर्ष 2008 बैच के अधिकारी श्री अरूण कुमार मोबाईल नंबर 9691890663 को विधानसभा क्षेत्र 228-मनासा के लिये व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षकगणों का भी 29 अक्टुबर 2023 को नीमच जिले में आगमन हो गया है।
प्रेक्षक महोदय द्वारा दिनांक 30 अक्टुबर 2023 को नाम निर्देशन व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी तथा विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्बाद्ध सम्पन्न कराये जाने हेतु अन्य समस्त व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी भी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *