*परिहार ने किया गांवों में जनसंपर्क*
नीमच।
एक वक्त था जब पड़ोसी देश हमारे सैनिकों के सिर काट कर ले जाते थे। परंतु जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं उसके बाद से भारत शक्ति संपन्न देश बन गया है। आर्थिक क्षेत्र में भी भारत पूरे विश्व में पांचवें नंबर पर है। ग्राम दारू मेरा ही गांव है तथा मेरे पिताजी यहीं पर पटवारी का काम किया करते थे। सभी का यहां बहुत प्यार मिलता है। चौथी बार पुनः पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है आशीर्वाद देकर विजय श्री दिलवाये और मध्य प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाएं। उक्त बात विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही श्री परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वक्त गरीबों का साथ दिया है। भाजपा की सरकार गरीब कल्याण की सरकार है। दारू गांव में उज्जवला गैस पट्टे बांटने स्टेडियम निर्माण सहित अनेको विकास के कार्य किए हैं । श्री परिहार ने उत्तर मंडल भाजपा के ग्राम धनेरिया कला, लेवड़ा, खड़ावदा,अमावली महल, दूदरसी, भगवानपुरा, दारू खेड़ा,दारू, खेरमालिया, वामन बर्डी, चैनपुरा आदि गांव का दौरा कर जनसंपर्क किया । श्री परिहार का जगह-जगह पुष्प वर्षा वह फलों से तोल कर से स्वागत किया गया।

