*निजी चिकित्सालय में युवक की मौत,*
*परिजनों ने किया हंगामा*
नीमच।
आज रविवार को अपरान्ह शहर के पुखरतन अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर अस्पताल में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। जिसकी सुचना मिलने पर कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत करवाया शव को पीएम के लिए नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार शहर के बगीचा नंबर- 04 निवासी 25 वर्षीय युवक शाहरूख पिता रईस खान की शनिवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पुखरतन अस्पताल में भर्ती करवाया था। अस्पताल में रविवार दोपहर शाहरूख की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर तस्वीरों, दीवार घड़ी और काउंटर सहित अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना की जानकारी अस्पताल स्टॉफ द्वारा पुलिस को देने पर कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा दल बल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और थाना प्रभारी ने परिजनों से बातचीत कर मामला शांत किया और मृतक का पीएम करवाने की बात पर सहमति बनाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। युवक की मौत को लेकर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि, युवक को शुगर के इलाज हेतु अस्पताल मैं भर्ती कराया गया था। युवक का उपचार जारी था परंतु शुगर अधिक होने से उसे अचानक दिल का दौरा पढ़ने के कारण हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।

