नीमच।
नीमच विधानसभा क्षेत्र नीमच के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद गांधी भवन में अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ आज गुरुवार को शुभ मुहूर्त में किया । कार्यालय शुभारंभ अवसर पर सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान व वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव कार्यालय में पूजा अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया। वरिष्ठ नेताओं ने अपना उद्बोधन भी दिया प्रभारी नूरी खान ने कार्यालय उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उमराव सिंह गुर्जर को जीताने का संकल्प भी दिलाते हुए भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया। उमराव सिंह गुर्जर ने जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक संपत स्वरूप जाजू, हरीश दुआ एवं कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। गुर्जर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस की सरकार लाने व विजय होने का संकल्प लिया। इस दौरान ज़िला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, मधु बंसल, मुकेश कालरा, महेंद्र मोनू लोक्स,आदि उपस्थित थे। इस दौरान कांग्रेस नेत्री श्रीमती मधु बंसल एवं अन्य कार्यकर्ताओं का जन्मदिन भी मनाया गया।