*आधी रात बाद खुशी का जश्न* *उम्मीदवारी पर लगी मोहर,* *समंदर पटेल के नारों से गूंजा जावद*ले
जावद।
लंबे मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए और जावद विधानसभा क्षेत्र से समंदर पटेल के नाम पर अधिकृत उम्मीदवार की मुहर लगा दी । देर रात जैसे ही पार्टी महा सचिव के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर उम्मीदवारों के नाम घोषणा की जावद विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। जाट , सिंगोली, रतनगढ़, डीकेन, मोरवन और सरवानिया में कांग्रेस जिंदाबाद व समंदर पटेल के नारो से गुंजायमान हो गया। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता खोर रोड़ स्थित समंदर पटेल के कार्यालय पहुंच गए और अपनी खुशी जाहिर कर जश्न मनाया। कांग्रेस प्रत्याशी पटेल ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाह करते हुए मै पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। कार्यकर्ताओं के विश्वास को बनाए रखकर उनका मान सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता रहेगा। उनके हर दुख – सुख में सदैव साथ खड़ा रहूंगा।