
*नीमच से उमराव, जावद से समन्दर, गरोठ से सोजतिया को उतारा चुनावी समर में*
नीमच।
कांग्रेस ने 19 अक्टूबर को रात्रि में अपने शेष 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर दूसरी सूची जारी कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है । जारी सूची के अनुसार नीमच विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने उमराव सिंह गुर्जर को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर चुनाव में उतारा है। जावद विधानसभा क्षेत्र से समंदर पटेल को अधिकृत उम्मीदवार का ताज पहनाया गया है। वैसे समंदर पटेल की बीते दिनों कांग्रेस में हुई घर वापसी के साथ ही उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी। जिस पर कांग्रेस नेतृत्व ने अपनी मौहर लगाई थी।
नीमच – मंदसौर – जावरा संसदीय क्षेत्र की गरोठ विधानसभा सीट से सुभाष सोजतिया पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस ने उन्हें चुनावी जंग में भेजा है । मल्हारगढ़ से परशुराम सिसोदिया, जावरा से हिम्मत श्रीमाल को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इस तरह कांग्रेस ने नीमच – मंदसौर – जावरा संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा पूर्ण कर दी है। तीन उम्मीदवारों की घोषणा पहली सूची में ही कर दी गई थी। रतलाम शहर से पारस सकलेचा को उम्मीदवार बनाया गया है । दो विधानसभा क्षेत्र में पहली सूची में घोषित उम्मीदवारों को बदल दिया गया है।
