*आरोग्य तीर्थ स्थल भादवा माता में घट स्थापना के साथ शुरू हुआ नवरात्रि मेला*
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा | नीमच
मालवा मेवाड़ की आस्था में शुमार प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ स्थल महामाया भादवा माता में आज घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि मेले का आगाज़ हुआ ।
नवरात्रि पर्व की पावन वेला में महामाया भादवा माता में पंडितों ने मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर घटस्थापना की। चुनावी आदर्श आचार संहिता के कारण मंदिर पर ध्वजारोहण करने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन व प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे । कलेक्टर दिनेश जैन ने अधिकारियों की उपस्थिति में मंदिर पर ध्वजारोहण कर महामाया भादवा माता से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. ममता खेडे, डॉ. राजेश पाटीदार, अजय एरन, कविता कंडेला , अधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे ।
प्रशासन द्वारा नौ दिवसीय नवरात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि में यहां आने वाले हजारों मां के भक्तों को अल सुबह 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक दर्शन करने की सुचारू सुविधा रहेगी। प्रशासन ने मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए समुचित व्यवस्थाएं कर भक्तों के लिए सुविधाएं मुहाल की है। आज नवरात्रि के प्रथम दिवस महामाया का नयनाभिराम श्रंगार किया गया। मां के दरबार में आज मालवा और मेवाड़ के भक्तों की भीड़ लगी रही।
कलेक्टर दिनेश जैन ने भादवा माता पहुंचकर महामाया के दर्शन किए एवं नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने महामाया संस्थान अन्य पदाधिकारियों को श्रृद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भादवा माता में संस्थान द्वारा श्रृद्धालुओं के लिए संचालित अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ कर, श्रृद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण भी किया।