*सज्जन सिंह वर्मा बोले- भाजपा गोडसे के विचारों को न थोपे – सज्जन वर्मा
भिंड।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुन लो बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा रचित देश के संविधान पर उतनी ही आस्था और श्रद्धा है जितनी रामायण, गीता, बाइबल व कुरान पर है। यह बात भिंड के अटेर में कांग्रेस द्वारा संविधान बचाव संकल्प सभा काे संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि संविधान में बदलाव करके बीजेपी गोडसे के विचारों को लाना चाहती है परंतु कांग्रेस ऐसा करने नहीं देगी। उन्होंने अटेर की जनता से कांग्रेस के लिए विधानसभा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि प्रदेश के बड़े नेता स्व. सत्यदेव कटारे मेरे मित्र थे। मैं उनके आदर्श व विचारों से प्रभावित था। मैं उनकी विरासत में आया हूं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे नेता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके पुत्र हेमंत कटारे को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजना होगा।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने कहा कि अटेर में बीजेपी के मंत्री के भाई द्ददा की हुकुमत चलती है।