*ग्वालियर में आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए बैनर और होर्डिंग्स*
ग्वालियर।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 17 नवंबर को ग्वालियर सहित पूरे मध्य प्रदेश में मतदान होगा। मतदान की तारीख घोषित होते ही ग्वालियर में भी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीट पर मतदाता भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करेंगे। आचार संहिता लागू होते ही अब कोई भी विकास कार्य का भूमि पूजन शिलान्यास और लोकार्पण नहीं किया जा सकता है। आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने सरकारी इमारत चौराहों और भवनों से बैनर और होर्डिंग्स हटाना शुरू कर दिए हैं। नगर निगम की टीम सड़कों पर उतरकर राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने में जुटी है।