नीमच। नगर पालिका द्वारा आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए बारिश के पानी की निकासी हेतु जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा एवं प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 20 मई से शहर के छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया। साथ ही 26 मई से पॉकलेण्ड मशीन द्वारा नीमच सिटी सांवरिया मंदिर के पीछे स्थित नाले तथा प्रायवेट बस स्टेण्ड नाले के यहां पानी की निकासी हेतु सफाई की। नदी-नालों की सफाई के दौरान अब तक 200 ट्राली से अधिक कचरा व गाद निकाला। नीमच सिटी पुलिया के यहां नाला सफाई कार्य का निरीक्षण स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित द्वारा किया, वहीं प्रायवेट बस स्टेण्ड पुलिया के यहां नाला सफाई कार्य का निरीक्षण वार्ड नं. 14 की पार्षद किरण शर्मा द्वारा किया। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज व दिनेश टांक भी उपस्थित थे।