नाहरगढ़, (राजेश मंडलोई) । नाहरगढ़ थाना क्षेत्र नाहरगढ़ के गांव बाज खेडी निवासी युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त कर ली।
चर्चाओं के अनुसार नारकोटिक्स विंग के दवाब में आकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। परिजनों वह राजपूत समाज के लोगों ने नाहरगढ़ थाने के बाहर युवक का शव रखकर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस परिजनों वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं समाज के लोगों को उचित कार्रवाई की समझाइए देकर धरना प्रदर्शन समाप्त करने हेतु चर्चा कर रही है।नाहरगढ़ थाने के बाहर शव रखकर धरना प्रदर्शन करते लोगों से चर्चा करते पुलिस अधिकार राजपूत समाज लोग बड़ी सख्या में नाहरगढ थाने पर मौजूद।।