नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा चोरी एवं नकबजनी अपराधों को लेकर चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री यशस्वी शिन्दे के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी बघाना उनि आर के सिंगावत के नेतृत्व में पुलिस थाना बघाना की टीम ने ग्राम जयसिंहपुरा से हुई लहसुन चोरी मामले में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 01 क्विंटल 20 किलो लहसुन कीमती 40,000 रू बरामद कर आरोपी गणों को हिरासत में लिया है।
उल्लेखनीय है कि 16 की दरमियानी रात ग्राम जयसिंहपुरा में फरियादी हरिओम पाटीदार के बाडे मे रखी नई उटी की लहसुन 07 कटटे कोई अज्ञात बदमाश बाडे की दिवाल फांदकर चोरी कर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बघाना जिला नीमच ने अपराध क्रमांक 27/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया था मुखबिर की सुचना के आधार पर आरोपी दीपु उर्फ दीपक पिता मदनलाल मीणा निवासी पावडा खुर्द थाना जीरन , सुरज पिता नारू लाल मीणा उम्र निवासी पावडा खुर्द थाना जीरन तथा बलराम पिता शंभुलाल जाटव निवासी जयसिंहपुरा थाना बघाना को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई । पूछताछ में आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी गणों के कब्जे से चोरी की गई लहसुन जप्त की गई एंव आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया । न्यायालय ने आरोपियों को पुलिस रिमांड में सौंपा है।
उक्त कार्यवाही में उनि आर के सिंगावत, सउनि आर पी यादव, प्रआर देविलाल डीगा, आर प्रितम भाटी एवं आरक्षक राहुल चन्देल की सराहनीय भूमिका रही ।