मेवाड़ – मालवा सकल नाथ समाज का अधिवेशन संपन्न
अठाना। (शांतिलाल चौहान)
23 मई को होने वाले सकल नाथ समाज के आराध्य देव श्री गोरखनाथ जी प्रकटोत्सव नीमच में धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया जाने के संदर्भ में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आज शनिवार 16 मार्च को श्री गोरजा माता मंदिर परिसर खोर में अजमेर, कोटा, उदयपुर, इंदौर, उज्जैन संभाग के नाथ समाज के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर कार्यक्रम को भव्यता से मनाने की रूपरेखा तैयार की । कार्यक्रम का संयोजक आसन दरिया नाथ महंत लाल नाथ योगी, अजमेर से महंत गोवर्धन नाथ योगी को सर्वसम्मति से संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई । श्री गोरखनाथ प्रकटोत्सव दिवस नीमच नगर में मनाया जाने का प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई तन मन धन से आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान नीमच में चल समारोह भी निकाला जाएगा जिसमें नाथ समाज के प्रमुख साधु, संत, महंत पीठाधीश्वर एवं राजनीतिक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरु गोरक्षनाथ जी को स्मरण कर उद्बोधन होंगे। सम्मेलन में निर्धन बालिकाओं के सामुहिक विवाह का भी आयोजन होगा। विवाह योग्य बालक बालिकाओं का पंजीयन आरंभ हो गया है शासन की गाइडलाइन के अनुसार दूल्हा – दुल्हन की आयु 18 एवं 21 वर्ष होना अनिवार्य है । आगामी दिनों में कार्यक्रम की विभिन्न संचालन पदाधिकारीयों को नियुक्ति दी जाकर प्रथक – प्रथक जिम्मेदारियां। सौंपी जाएगी।
मेवाड़ – मालवा सकल नाथ समाज का अधिवेशन संपन्न

