जिला कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन की घोषणा होने ही के साथ जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में आज 16 मार्च से निर्वाचन समाप्ति तक के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। अतः जिला-नीमच के तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने हेतु सार्वजनिक एवं लोकहित में जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय (भारत निर्वाचन) जिला-नीमच में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांकः 07423-257566 एवं टोल फ्री-1950 रहेगा ।सुश्री किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर, जिला-नीमच को अन्य आदेश होने तक उक्त कन्ट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नगद या वस्तु रूप में कोई परितोषण देता है या लेता है, या कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता है, या निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने/धमकाने के मामलों की जानकारी है, तो उसके द्वारा कन्ट्रोल रूम पर सूचित किया जा सकता है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है ।