झाबुआ: अलीराजपुर जिले के अगोनी गांव के तीन मजदूरों की गुजरात के राजकोट में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि 32 घायल बताई जा रहे हैंदुर्घटना राजकोट में शुक्रवार को हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगोनी के अगवनी संकुल फलिया निवासी ग्रामीण मजदूरी करने तारापुर गुजरात गए थे। जहां वे पोरबंदर के पास कुटियाना में मजदूरी करते थे। वहां से वे भगोरिया मनाने के लिए पिकअप वाहन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी पिकअप चालक संतुलन खो बैठा और वाहन पलटी खा गया। ऐसे में बबलु पिता भुवान, लाल सिंग अल सिंग , सविता लालसिंह की मौत हो गई। जबकि 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए भावनगर में भर्ती किया गया है। तीनों मृतकों के शव उनके गांव लाकर आज शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने तीनों मृतकों को रेडक्रॉस से 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी है। जबकि विधायक सेना पटेल ने 10 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है ।
भगोरिया मनाने घर लौट रहे तीन मजदूरों की सड़क दुर्घटना में मौत, 32 घायल,….

