हथकड़ी माता मंदिर : जहां भक्त चढ़ाते हैं हथकड़ियां

Spread the love

चित्तौड़गढ़। (AP NEWS EXPRESS)
Learn about the history of Joganiya Mata Temple during Navratri 2025, which has a deep connection chittorgarh Navratri 2025
इस मंदिर की सबसे विशेष परंपरा है हथकड़ी चढ़ाना जिसे लेकर मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति जेल या पुलिस की गिरफ्त से मुक्त होने की कामना माता से करता है और उसकी मनोकामना पूर्ण होती है, तो वह गुप्त रूप से आकर मंदिर में हथकड़ी चढ़ा देता है। इस विश्वास के चलते यहां मंदिर की दीवारों और कोनों में हथकड़ियां लटकी देखी जा सकती हैं। यह परंपरा माता की न्याय कारी शक्ति और भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक मानी जाती है।
Learn about the history of Joganiya Mata Temple during Navratri 2025

जोगणिया माता मंदिर का इतिहास

जोगणिया माता मंदिर का इतिहास 8 वीं-9वीं शताब्दी तक जाता है। माना जाता है कि आरंभ में यह अन्नपूर्णा देवी का मंदिर था। एक किंवदंती के अनुसार, हाड़ा शासक बंबावदा गढ़ की कठिन परिस्थितियों के समय देवी ने एक जोगिन का रूप धारण किया और बाद में सुंदर स्त्री स्वरूप में प्रकट हुईं। इस लीला के कारण वे “जोगणिया माता” के नाम से विख्यात हुईं। हाड़ा चौहान शासकों ने इस मंदिर का निर्माण करवाया और तब से यह उनकी कुलदेवी के रूप में पूजित है।
which has a deep connection chittorgarh.
नवरात्रि के पावन दिनों में यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच वातावरण “जय माता दी” के उद्घोष से गूंज उठता है। मां के दरबार में दीपों की ज्योति, भजन–कीर्तन और आस्था की लहर हर भक्त के हृदय को भक्ति रस से भर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *