ड्रग विनष्टीकरण : 11 करोड़ से ज्यादा का 189 प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थ को किया नष्ट

Spread the love

नीमच। (AP NEWS EXPRESS) 

उज्जैन रेंज एवं रतलाम रेंज के जिलों में 189 प्रकरणों में जप्त 11 करोड़ 43 लाख 79 हजार रूपये मुल्य के जप्त किए गए मादक पदार्थ डोडा चूरा अफीम के हरे पौधे , गांजा, स्मेक, ब्राउन शुगर , चरस, एम डी आदि का पुलिस ने जिले की खोर स्थित विक्रम सीमेंट फैक्ट्री में अधिकारियों की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया।
भारत सरकार नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेंडिंग आदेश एवं वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा रूल्स एवं नोटिफिकेशन 10 मई 2007 के अन्तर्गत धारा 4.1 के अनुसार तथा नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय के आदेश दिनांक 03.07.2010 के द्वारा मादक पदार्थो के विनष्टीकरण हेतु उज्जैन जोन अन्तर्गत रतलाम एवं उज्जैन रेंज की गठित ड्रग विनष्टीकरण समितियों द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन श्री उमेष जोगा के निर्देशानुसार रतलाम रेंज के जिला नीमच, मन्दसौर एवं रतलाम में जप्त मादक पदार्थो डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक एवं अल्प्राजोलम आदि का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज निमिष अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी तथा उज्जैन रेंज के जिलों उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा में जप्त मादक पदार्थो का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की निगरानी में किया जाने संबंधी आदेश दिये गये ।
रतलाम रेंज एवं उज्जैन रेंज के पुलिस थानों में जप्त वर्ष 2022 से 2025 तक केे मादक पदार्थो डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक चरस, एमडी, ब्राउन शुगर आदि का विनष्टिकरण पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम निमिष अग्रवाल एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की निगरानी में 26. सितंबर.2025 को विक्रम फैक्ट्री खोर एवं अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में किया गया। रतलाम रेंज कमेटी के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा व उज्जैन रेंज कमेटी के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत, पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल राजपुत थे।
ड्रग विनष्टिकरण कमेटी रतलाम द्वारा जिला नीमच, मंदसौर एवं रतलाम के पुलिस थानों के 189 प्रकरणों में जप्त डोडाचुरा, अफीम, गांजा, स्मैक, एमडी एवं अन्य मादक पदार्थो का नष्टीकरण किया गया।
ड्रग विनष्टिकरण कमेटी रतलाम द्वारा रतलाम रेंज के नीमच, मंदसौर एवं रतलाम जिलों के ड्रग विनष्टीकरण के तहत नीमच जिलें के 38 प्रकरणों, मंदसौर जिलें के 44 प्रकरणों, रतलाम जिलें के 16 प्रकरणों में जप्त 135 क्विंटल 66 किलो 610 ग्राम डोडाचुरा, 52 किलो 683 ग्राम अफीम, 34 किलो 570 ग्राम गांजा, 01 किलो 700 ग्राम स्मैक, 60 ग्राम एमडी एवं 11 किलो 820 ग्राम गांजे के हरे पौधों का नष्टीकरण किया गया। डोडाचुरा, गांजा, स्मैक, एमडी एवं गांजे के हरे पौधों का नष्टीकरण विक्रम फैक्ट्री खोर किया गया एवं 52 किलो 683 ग्राम अफीम अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में जमा की गई। रतलाम रेेंज के जिलों में जप्त किये गये 09 करोड़ 36 लाख 39 हजार 900 रूपयें मुल्य के मादक पदार्थो का नष्टीकरण किया गया।
ड्रग विनष्टिकरण कमेटी उज्जैन द्वारा उज्जैन रेंज के उज्जैन, देवास, शाजापुर एवं आगर-मालवा के ड्रग विनष्टीकरण के तहत उज्जैन जिलें के 20 प्रकरणों, देवास जिलें के 52 प्रकरणों, शाजापुर जिलें के 10 प्रकरणों एवं आगर जिलें के 09 प्रकरणों में जप्त 14 क्विंटल 07 किलो 160 ग्राम डोडाचुरा, 06 क्विंटल 15 किलो 918 ग्राम गांजा, 39 ग्राम स्मैक, 541 ग्राम चरस, 07 ग्राम ब्राउन शुगर, 55 ग्राम एमडी एवं 388 ग्राम अफीम के हरे पौधों का नष्टीकरण का नष्टीकरण विक्रम फैक्ट्री खोर किया गया एवं 04 किलो 957 ग्राम अफीम अल्कोलाईड फैक्ट्री नीमच में जमा की गई। उज्जैन रेेंज के जिलों में जप्त किये गये 02 करोड़ 07 लाख 39 हजार 560 रूपयें मुल्य के मादक पदार्थो का नष्टीकरण किया गया। 26.09.2025 को रतलाम रेंज एवं उज्जैन रेंज के वर्ष 2022 से 2025 तक के 189 प्रकरणों में जप्त किये गये 11 करोड़ 43 लाख 79 हजार 460 रूपयें के मादक पदार्थो का विनष्टीकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *