नीमच
जमुनिया कला में स्थित कांजी हाउस के भवन में स्थित दुकान जो कन्हैया शर्मा को आवंटित थी उस पर विजय पंवार पिता कचर
मल पंवार ने अवैध कब्जा कर इलेक्ट्रिक की दुकान लगा ली थी इस संबंध में कन्हैया शर्मा ने जनसुनवाई में आवेदन देकर इसकी शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर के आदेश से तहसीलदार व जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी वहां पहुंचे एवं सरपंच आदि की उपस्थिति में दुकान को सील कर पंचायत को आदेश दिया है कि यह पंचायत के अधीन ली जाए। पंचायत ने भी आदेश के पालन में दुकानदार को नोटिस भेजा है कि आप दुकान में पड़ा अपना सामान तत्काल वहां से हटा लें और कांजी हाउस वाली दुकान पंचायत को कब्जे में दें।अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

