भजन संध्या और झांकियों ने भक्तों का मन मोहा
जमुनिया कलां।
आज 28 फरवरी को गणेश चौक सदर बाजार जमुनिया कला में सायं 7:00 बजे से गणेश जी की स्तुति वंदना सरपंच प्रतिनिधि विनोद जायसवाल व सरपंच द्वारा की गई उसके पश्चात भजन संध्या संपन्न हुई। जिसमें गणेश जी के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। आकर्षक झांकियां भी बनाई गई।

