नीमच । (AP NEWS EXPRESS)
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार *सेवा पखवाड़ा* *स्वस्थ नारी सशक्त परिवार* अभियान के तहत जनपद जावद के ग्राम -कानका, दामोदरपुरा स्टाफ कॉलोनी एवं पालरा खेड़ा में मध्यप्रदेश जल निगम के महाप्रबंधक धीरेन्द्र कुमार बिजौरिया , एवं दिनेश उपाध्याय प्रबंधक जनसहभागिता ने गुरुवार को स्वास्थ शिविर का निरीक्षण कर अधिकाधिक लोगों को शिविर का लाभ दिलाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने “शाला” निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संवाद कर जल जनित रोगों के बारे में पूछते हुए जल दुरुपयोग की रोकथाम के बारे में जानकारी दी। महाप्रबंधक ने विकासखंड जावद में कार्यरत महर्षि वेलफेयर फाउंडेशन के परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण कर स्टाफ और कार्य के बारे में जानकारी ली ।

