ए आई के दौर में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की परिचायक है कंप्यूटर शिक्षा – कलेक्टर , आईडीबीआई बैंक ने सांदीपनि विद्यालय को भेंट किए 12 कंप्यूटर सेट

Spread the love

नीमच। (सुभाष व्यास) AP NEWS EXPRESS 

आज के दौर में क्वालिटी एजुकेशन के लिए कंप्यूटर शिक्षा जरूरी है । विद्यालयों में अच्छी कंप्यूटर लैब होना चाहिए। क्योंकि विद्यार्थी जितना कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग सीखेंगे उतनी ही उनकी रुचि कंप्यूटर सीखने के प्रति बढ़ेगी। विद्यार्थियों के लिए कक्षा छठी से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोडिंग कंप्यूटर एप्लीकेशन सीखना चाहिये ।
उक्त बात जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने आईडीबीआई बैंक द्वारा सी एस आर योजना के तहत सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रदान किये जा रहे 12 कंप्यूटर सेट के अवसर पर मनासा सांदीपनि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक राम कुमार सिंह ने कहा कि सीएसआर मद से सांदीपनि विद्यालय को 12 सेट कंप्यूटर प्रदान किये जा रहे हैं इसलिए विद्यार्थी लक्ष्य ऊंचा रखकर पढ़ाई करें क्योंकि यदि वे लक्ष्य तय कर पढ़ाई करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। प्राचार्य बीएल बसेर ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात प्राचार्य श्री बसेर एवं शिक्षक गणों तथा विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने आईडीबीआई बैंक की तरफ से प्रदान किए गए कंप्यूटर सेट विद्यार्थियों को प्रदान किए। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती किरण आंजना जिला शिक्षा अधिकारी श्री मांगरिया व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संचालन घनश्याम शर्मा ने किया। आभार बद्री लाल मेनारिया ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *