नीमच।
स्थानीय पंचवटी कॉलोनी स्थित श्री नाकोड़ा भैरव धाम मंदिर पर आज 16 जुलाई बुधवार को प्रातः 8:30 बजे से नाकोड़ा भैरव धाम महिला मंडल द्वारा श्री पार्श्व भैरव पूजन के साथ श्री नाकोड़ा भैरव देव स्थापना दिवस महा महोत्सव का श्री गणेश होकर पार्श्व इकतीसा पाठ, भैरव चालीसा पाठ ,भव्य भक्ति एवं आरती के चढ़ावे व जैन संगीतकार नमन नाकोड़ा द्वारा दादा की नयनाभिराम आंगी से भैरव दादा का श्रंगार होगा। जिसके लाभार्थी बाफना ब्रोकर्स नीमच होंगे। इस महा महोत्सव में मंदिर परिसर के आकर्षण श्रंगार का लाभ सुनील जी कटारिया परिवार को मिलेगा। पार्श्वनाथ भगवान की 9 दीपक की चांदी की आरती से महाआरती होगी। एवं नाकोड़ा भैरव देव कि 108 दीपक से महाआरती की जाएगी।
पार्श्व भैरव जी को 56 व्यंजन का भोग लगाया। जाएगा। आरती के पश्चात सभी भैरव भक्तों के लिए नवकारसी रखी गई है।

