सांदीपनि विद्यालय में मना विश्व युवा कौशल दिवस

Spread the love
नीमच।
 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया एवं, सांदीपनि विद्यालय शा. क. उ. मा. वि नीमच कैंट मे परियोजना आधारित शिक्षण ल “अपने सपनो की खोज” के अंतर्गत केरियर गाइडेन्स सेमिनार आयोजित किया गया।  विद्यार्थियों को केरियर मार्गदर्शन  अतिथि निर्भय सिंह पूर्व सैनिक नीमच व संजय दुबे केरियर मार्गदर्शक ने दिया। इस दौरान
 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदु के तहत
PBLप्रोजेक्ट बेस लर्निंग गतिविधि को शिक्षण में शामिल करने के उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं विद्यार्थियों में 21 वीं सदी के लिए आवश्यक कौशल को विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। 
 शिक्षिका श्रीमती चंदा बैरागी , श्रीमती सफीया सिद्दीकी व सुश्री ज्योति राठौर ने कक्षा 6 टी, 7 वीं, एवं 9 वी के विद्यार्थियों को अपने सपनों एवं लक्ष्यों के बारे में समझाते हुए उनसे स्टूडेंट वर्कशीट हल करवाई । कार्यक्रम में  विद्यार्थियों को अपने सपनो  एवं लक्ष्य को चित्र, पोस्टर, समुह चर्चा व रोल मोडल के माध्यम में अपने विचार साझा करने का अवसर दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित केरियर मार्गदर्शक  निर्भय सिंह व संजय दुबे ने विद्यार्थियों को थल सेना , वायु सेना व जल सेना में  म प्र पुलिस, I A S, I P S ,बैंकिंग सेक्टर  में जाने के लिए लक्ष्य बना कर कैसे तैयारी करें, के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया।
विद्यालय के प्राचार्य के एस जैन ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि यही समय सही समय है जिसमे विद्यार्थी अपने लक्ष्य को तय कर अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं। विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार एवं 21 वीं सदी के कौशल को विकसित करने पर बल दिया। विद्यालय में  प्रत्येक माह में होने वाली PBL गतिविधि की जानकारी दी गयी।  यह भी समझाया  कि लगातार प्रयास से वे कैसे अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ज्योति राठौर ने किया। आभार प्रदर्शन श्रीमति श्वेता उपाध्याय ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *