अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की हमारी भाभी, एवं कैलाशचंद्र, सत्यनारायण,महेशचंद्र लाठी की पूज्य माताजी श्रीमती कंचनबाई लाठी का स्वर्गवास हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा बुधवार 11 जून 2025 को शाम 5:30 बजे निज निवास 146,जवाहर नगर नीमच से नीमच सिटी रोड मुख्य मुक्तिधाम जावेगी