राजा रघुवंशी हत्याकांड का सच जानकर हर कोई हैरान है। राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्यार को पाने के लिए एक साथ छह परिवारों को बर्वाद कर दिया। यहीं नहीं इस पूरे घटनाक्रम से एक पूरे राज्य (मेघालय) को बदनाम होना पड़ा। मेघायल पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है। यह समझ से परे है कि आखिर सोनम ने यह क्यों किया? पूरा परिवार सदमे में है। यह बात आज अमर उजाला से खास बातचीत में राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कही।
उन्होंने कहा, मैं हाथ जोड़ कर मेघालय सरकार, वहां की जनता और सभी से जिन्हें इससे कष्ट पहुंचा, उनसे माफी मांगता हूं। साथ ही उन्होंने दोहराया, इसकी पूरी जांच हो और सोनम और इस साजिश में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
एक लड़की ने बर्बाद कर दिए छह परिवार सचिन कहते हैं, हमारा तो पूरा परिवार ही बरdबाद हो गया। सोनम में मेरे परिवार के अलावा अपना परिवार, और अभी तक जो खुलासा हुआ है और जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन चार लोगों के परिवार को भी बरdबाद कर दिया। वह कहते हैं, आखिर उसने ऐसा क्यों किया…क्या हवस थी? उसे किसी के परिवार को बर्बाद करने का अधिकार किसने दिया? अगर शादी नहीं करनी थी तो नहीं करती, शादी। एक लड़की की जिद ने आज छह परिवार बर्बाद हो गए। उन्होंने कहा, मेघालय पुलिस, यूपी और मध्य प्रदेश पुलिस इसकी तह तक जाकर इसमें शामिल लोगों को खोजे और उनकी कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।
मेघालय सरकार और लोगों से हाथ जोड़ कर मांफी मांगता हूं-सचिन सचिन ने कहा, आज सोहरा में स्थानीय लोगों ने एक शांति रैली निकाली और हमारे भाई की हत्या की निंदा की। एक लड़की के कारण हमारा शांति प्रिय मेघालय, जहां के लोगों का जीवन पर्यटन पर ही निर्भर है, बदनाम हो गया। पूरे देश और दुनिया में सोनम के कारण मेघालय बदनाम हुआ। उन्होंने कहा, मैं मेघालय सरकार और मेघालय के लोगों को इससे जो कष्ट हुआ, जो सदमा पहुंचा, जो उनकी क्षति हुई है, उसके लिए सभी से हाथ जोड़ कर मांफी मांगता हूं।