
नीमच ।
शहर के पास हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत दो मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्टिगा कार से सोमवार थम गुराडिया गांव में एक विवाह समारोह में भाग लेने के बाद 6 लोग रात को करीब 10.30 बजे सांवलिया जी मंदिर दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे । तभी फोरलेन स्थित चौथ खेड़ा फंटे पर अज्ञात ट्रक से अर्टिगा कार की जोरदार टक्कर हो गई।
जिससे अर्टिगा में सवार कचरू उर्फ दीपेश पिता अनोखी लाल पाटीदार , ओमप्रकाश पिता नागु लाल पाटीदार उम्र और नरेंद्र सिंह पिता भवर सिंह की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर घायल हो गए जिनमें से दो को उदयपुर रेफर किया गया। एक का इलाज जिल चिकित्सालय नीमच में जारी है। नीमच सिटी थाने पर पदस्थ एसआई की उपस्थिति में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर किया ।

