नीमच : कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा भारतीय डाक विभाग की लोकप्रिय बीमा योजना डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक बीमा(पीएलआई एवं आरपीएलआई) के व्यबवसाय हेतु डायरेक्टक एजेंट का चयन किया जाना हैं। इसके लिए नीमच जिले के डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा (पीएलआई एवं आरपीएलआई) बीमा क्षेत्र के व्य्वसाय हेतु इच्छुसक उम्मीीदवार इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। साक्षात्काीर का आयोजन 9 जून 2025 को 12 बजे से किया जाएगा। इस हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की शैक्षणिक योग्यषता 10वीं पास या समकक्ष(राज्य , केंद्रीय बोर्ड) होनी चाहिए एवं कम्यूटर व स्थाषनीय क्षेत्र का ज्ञाना होना चाहिए। उपरोक्त अहर्ताएं पूर्ण करने वाले इच्छु्क उम्मी दवार अपने आवेदन तथा बायोडाटा के साथ उक्तक समयावधि में कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग, मंदसौर में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आवेदक अधिक जानकारी के लिए मो.न.9691556634 पर संपर्क कर सकते हैं।