नीमच : कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं एसडीएम श्री पवन बारिया के निर्देशन में खनिज अधिकारी गजेन्द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरुद्ध मनासा क्षेत्र में गुरूवार को गांधीसागर डूब क्षेत्र खानखेडी, कुण्डरला तथा नीमच के बघाना क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज रेत, एवं खण्डा के अवैध परिवहन मे 06 वाहनों को मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डा रण का निवारण) नियम 2022 तहत जप्त किया गया है। उक्त वाहनों को पुलिस थाना नीमच, कुकडेश्वर, मनासा, बघाना चौकी की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। अवैध परिवहन, भण्डारण, उत्खनन में संलिप्त वाहनों में वाहन ट्रेक्टरर महिन्द्रा युवा 475 डीआई, सोनालिका डीआई 402, स्वाराज 735, सोनालिका डीआई 740 फार्मटेक 45 एवं ट्रेक्टार जोन डियर 5105 खण्डा के शामिल है।