उज्जैन । लोकायुक्त निरीक्षक डॉक्टर बसंत श्रीवास्तव द्वारा की गई एक मामले की जांच के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता पारस जैन तथा लोक निर्माण विभाग के तीन इंजीनियर एवं सांख्यिकी अधिकारी सहित आठ लोगों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। लोकायुक्त ने इन पर पद का दुरुपयोग करने के मामले में यह कार्रवाई की है। मंत्री पारस जैन पर आरोप है कि पांड्या खेड़ी में पत्नी के नाम खरीदी गई 15 बीघा जमीन के पास नाला दर्शा कर उसके आसपास सरकारी राशि का उपयोग कर दीवार बना दी। जिसकी वजह से सरकार को एक करोड़ 52 लख रुपए चुकाने पड़े। तथा इस मामले में 44 लख रुपए और मंजूर करवा लिए। पारस जैन पर शासकीय भूमि पर कब्जा करने का भी आरोप है। इस मामले की जांच के बाद लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं तथा धारा 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है।
भाजपा के पूर्व मंत्री पारस जैन व लोक निर्माण विभाग अधिकारियों सहित आठ पर लोकायुक्त पुलिस ने किया मामला दर्ज

