कुकडेश्वर । (प्रकाश एस जैन) विश्व शांति एवं सुख समृद्धि की कामना के साथ आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर एकम से अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि उत्सव मनाया एवं दुर्गा अष्टमी पर हवन व महा आरती के साथ कन्या पूजन व कन्या भोज करवा नवरात्रि का समापन किया गया। नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी अति प्राचीन स्थल होकर चमत्कारिक स्थल है माता जी के यहां पर दर्शन मात्र से ठीक होकर सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। भक्तों द्वारा गुप्त नवरात्रि पर व्याधियां दुर करने व सुखी समृद्धि एवं विश्व शांति के साथ अच्छी वर्षा की कामना को लेकर नौ दिवसीय गुप्त नवरात्रि के दौरान माता रानी की पूजा अर्चना आरती के साथ रविवार अष्टमी को हवन व महा आरती कर कन्या भोज के साथ नवरात्रि का समापन किया गया।