नीमच
शहर के जवाहर नगर में सरदार आईएएस एकेडमी के पास एक मकान में रहने वाले किराएदार अरुण पिता कैलाश खटीक पर उस के कमरे में दरवाजे की सांकल बंद कर चाकू से जानलेवा हमला कर करीब 10 से अधिक वार किए गए । जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया । जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया | प्राथमिक उपचार के बाद उसे उसे रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत नामक व्यक्ति को इस मामले में पुलिस ने राउंडअप भी किया है और जांच संबंधी आगामी कार्रवाई की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि अरुण नर्सिंग स्टूडेंट है जो शहर के एक निजी अस्पताल में काम भी करता है । लगभग 28 वर्षीय अरुण रामपुरा थाने के गांव भगोरी का रहने वाला है। फिलहाल वह जवाहर नगर में किराए के मकान में अपने भाई के साथ रहता है। जानलेवा हमले के बाद जब अरूण चिल्लाने लगा तो आकाश और उसके साथियों ने जैसे तैसे कमरे तक पहुंच कर घायल अवस्था में अरुण को बाहर निकाला और तुरंत इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद अरुण के परिचित भी जिला अस्पताल पहुंच चुके थे।

