

नीमच
जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल ने शुक्रवार को नीमच में नामांकन पत्र दाखिल किया। अपने समर्थकों के के साथ वाहनों का काफिला के लेकर जावद से नीमच के लिए रवाना हुए समंदर पटेल ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिले की चुनाव प्रभारी नूरी खान एवं समर्थकों की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। पटेल नामांकन दाखिल करने के लिए अपने बोल रोड स्थित चुनाव कार्यालय से पूजा अर्चना कर रवाना हुए थे। उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान जावद विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ता वाहन रैली में साथ थे।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान और जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया की मौजूदगी में पटेल ने संयुक्त तहसील कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तावक वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश शर्मा और शांतिलाल झाड़ोलिया के साथ अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
*अत्याचार के शिकार बालकिशन को दिलाएंगे न्याय -नूरी खान*
पर्चा दाखिल करने के बाद कलेक्ट्रेट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान जिला प्रभारी नूरी खान ने दावा किया कि जावद ही नहीं पूरे जिले में कांग्रेस एकजुट है और तीनों ही सीट जीतकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएंगे। एक सवाल पर कहा कि बालकिशन धाकड़ खुद स्थानीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के अत्याचारों का शिकार रहा है। वह पार्टी के साथ है और सरकार बनने के बाद पूरी पार्टी मिलकर उसे न्याय दिलाएगी।
*बेरोजगारी खत्म करना ही मेरा लक्ष्य- पटेल”
कांग्रेस प्रत्याशी पटेल ने कहा कि पूरी कांग्रेस हमारा परिवार है और हम सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं । जनता पूरी तरह से हमारे साथ है l तमाम नेताओं के सहयोग और जनता के समर्थन से 20 साल बाद जावद पर कांग्रेस अपना झंडा फहराने में कामयाब होगी।
हम क्षेत्र की मुफलिसी खत्म कर उद्योग धंधे लगाकर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगे।

